रायपुर 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णुदेव साय आज sunday को एक दिवसीय जशपुर जिले के प्रवास पर कुनकुरी जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार Chief Minister सुबह 11:40 बजे रायपुर स्थित Chief Minister निवास सिविल लाइन्स से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे.
Chief Minister दोपहर 1:10 बजे माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान हेलीपैड, ग्राम कन्डोरा (गोकुला आमा बगीचा) पहुंचेंगे. इसके बाद 1:15 बजे वे अखिल Indian रौतिया समाज विकास परिषद् द्वारा आयोजित “महासम्मेलन (सोहरई करमा महोत्सव 2025)” कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम के पश्चात 2:45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. Chief Minister 2:50 बजे कन्डोरा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बगिया (कांसाबेल) के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:10 बजे वहां पहुंचेंगे. इसके बाद वे कार द्वारा निज निवास बगिया जाएंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम रहेगा. Chief Minister का 20 अक्टूबर (Monday) का पूरा दिन निज निवास बगिया में आरक्षित रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
Chhath Puja 2025: छठ महापर्व को लेकर पटना के गंगा घाटों पर अस्थायी तालाब निर्माण, श्रद्धालुओं के सुरक्षा की चिंता
ट्रिस्टन स्टब्स-टोनी डि जॉर्जी ने धोया, 38 साल के गेंदबाज ने करवाई PAK की वापसी, रोचक हुआ रावलपिंडी टेस्ट
नोएडा में युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद से था परेशान
Free Bijli Bill Scheme : सरकार का बड़ा ऐलान, अब हर महीने मिलेगी फ्री बिजली
तू डाल-डाल, मैं पात-पात... भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करों की नई चाल, इस ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल