Next Story
Newszop

पत्रकार के घर हुई भीषण चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,5 गिरफ्तार

Send Push

पूर्वी चंपारण,13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार में मोतिहारी नगर थाना की पुलिस ने पत्रकार सुदिष्ट नारायण ठाकुर के श्रीकृष्ण नगर स्थित घर में हुई भीषण चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।

पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर चोर को पकड़ा है। पकड़े गए पांच चोर में चार नाबालिग है। पूछताछ में चोरों ने श्रीकृष्णनगर मुहल्ला निवासी सुदिष्ट नारायण ठाकुर के घर में हुई चोरी समेत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से छह मोटर चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए चोरी की मोबाइल,पर्स व करीब एक लाख रुपये नकदी बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान चोरो ने बताया है कि श्रीकृष्णनगर मुहल्ला में उक्त घर से चोरी की गई आभूषण रघुनाथपुर के पवन कुमार नामक किराना दुकानदार को बेची है। इस एवज में उन लोगों को 32 सौ रुपए मिले थे। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटर की चोरी भी की है,जिसे बेच दिया गया है। पूछताछ में चोरो ने पुलिस को बताया कि चोरी की घटना के पूर्व चकिया निवासी शिवा नामक युवक उक्त घर का रेकी किया था,जिसके बाद उन लोगो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

सुदिष्ट नारायण ठाकुर ने बीते 7 अगस्त को नगर थाना में आवेदन देकर बताया था,कि अज्ञात चोरों ने 3 लाख रुपये की 30 ग्राम की सोने की लक्ष्मी हार, डेढ़ लाख रुपये का कान का झुमका, 15 हजार का नोज पीन, डेढ़ लाख रुपये की कीमत की 20 पीस चांदी का सिक्का, 50 हजार रुपये नकदी, 21 हजार रुपये की विवो कंपनी का मोबाइल और बैग सहित महत्वपूर्ण कागजातों की भी चोरी कर ली। जिसके बाद पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए चोरी की गई मोबाइल सर्विलांस के आधार पर रघुनाथपुर चमड़ा गोदाम वार्ड संख्या 27 निवासी गैरेज मिस्त्री अजीम मियां के पास से बरामद करते हुए चोरी की इस घटना का खुलासा कर लिया है। फिलहाल पुलिस चोर गिरोह के बयान के आधार पर चोरी के आभूषण और अन्य सामानो की बरामदगी के लिए रघुनाथपुर के किराना दुकानदार पवन को तलाश रही है। जो फिलवक्त फरार है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now