कोटा, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । समावेशी शिक्षा के अन्तर्गत रविवार को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय छात्रावास, डाईट परिसर में विशेष आवश्यकता वाले 34 विद्यार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह उपकरण एएलआईएमसीओ, कानपुर से प्राप्त हुए, जिन्हें शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने स्वयं बच्चों को सौंपा।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बच्चों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे सामर्थ्य में किसी से कम नहीं हैं। उनमें कई विशिष्ट खूबियां होती हैं और इतिहास साक्षी है कि विशेष योग्यता वाले जनों ने सृष्टि के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह छात्र देश का भविष्य हैं और राष्ट्र के विकास में उनका योगदान अत्यंत आवश्यक है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आत्मनिर्भर भारत के लिए कृतसंकल्पित हैं। दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रत्येक व्यक्ति की सामर्थ्य के अनुसार सेवा करें और मानवता का परिचय दें। यह सभी लोगों की परीक्षा है कि किस प्रकार से जरूरतमंद की मदद कर हम ईश्वर द्वारा दिए गए मानव जीवन को सार्थक बनाते हैं। शिक्षा मंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए पॉलिथिन का प्रयोग न करें तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रत्येक छात्र के साथ खड़ी है उन्होंने कहा राज्य सरकार “सबका साथ, सबका विकास” के उद्देश्य के साथ पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में कुल 3,54,984 रुपये लागत के उपकरण वितरित किए गए। इनमें 02 बैट्री ऑपरेटेड मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 01 सी.पी. चेयर विद कमोड, 12 टी.एल.एम. किट, 03 ट्राईसाइकिल, 02 विजुअली इम्पेयर्ड किट, 07 व्हील चेयर, 03 रोलैटर, 01 ब्रेल किट तथा 05 उपकरण (केएएफओ, एएफओ, बीटीई) शामिल रहे।
इस अवसर पर भामाशाह रेखा जैन एवं शिक्षा सहकारी समिति के संचालक दिनेश मीणा द्वारा बच्चों को 52 जोड़ी जूते एवं स्काउट-गाइड विद्यार्थियों को 16 पोशाक वितरित की गई। विद्यार्थियों को धूप और बारिश से बचाव के लिए छतरियां भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों द्वारा पिरामिड निर्माण एवं विभिन्न साहसिक गतिविधियां प्रस्तुत की गईं, जिसकी शिक्षा मंत्री ने सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में दृष्टिबाधित छात्रा श्रद्धा मालव ने शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो विशेष मोबाइल फोन उपलब्ध कराया गया है, उसके माध्यम से वह शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान देंगी।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद नितिन, शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश कुमार गुप्ता, संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग रूप सिंह मीणा,जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा, सीडीईओ पवित्रा त्रिपाठी, समग्र शिक्षा से एडीपीसी रूपेश कुमार सिंह,एडीईओ राम चंद्र मीना, समग्र शिक्षा प्रभारी अनु मेहा शर्मा सहित छात्र, शिक्षक एवं कोटा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन ओम पंचोली द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
गुलजार की फिल्म 'लेकिन' का संगीत: प्रेम, अकेलापन और यादों की यात्रा
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!