जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की हत्या कर शव को पार्क के बाहर डालने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपित मृतक के दोस्त थे. इन के बीच में खुली मजदूरी को लेकर विवाद चल रहा था जिस के चलते आरोपितों ने मृतक को नशे का मिश्रित इंजेक्शन दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद दोनों हत्यारे ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश को स्कूटी से विद्याधर नगर स्थित एक पार्क के बाहर डाल दिया. पुलिस को मामला ओवर डोज का लगे इस लिए शव के पास नशे के इंजेक्शन डाल दिये.
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक भवानी सिंह (32) निवासी दांतारामगढ़ जिला सीकर की हत्या कर शव को पार्क के बाहर डालने वाले आरोपित नवीन कुमार डंगोरिया निवासी सदर जयपुर और अजय स्वामी निवासी शास्त्रीनगर जयपुर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक भवानी सिंह हत्यारे नवीन और अजय का दोस्त था. ये लोग रेल्वे स्टेशन जयपुर के पास मजदूरी करते है. मृतक भवानी सिंह एवं नवीन कुमार डंगोरिया आपस में एक दूसरे के दोस्त हैं. दोनों के बीच खुली मजदूरी को लेकर रंजिश चल रही थी. 19 अक्टूबर की रात को मृतक भवानी सिंह बड़ोदिया बस्ती में मेट्रो रेल की खाली जगह में अकेला बैठा था. जिसको नवीन कुमार ने देख लिया एवं भवानी सिंह के पास जाकर खुद के पास एक नशे की अनुभूति कराने वाला इंजेक्शन होना बताया और भवानी सिंह को नशे के मिश्रित पदार्थ का इंजेक्शन लगा दिया. जिस से भवानी सिंह की मृत्यु हो गई. मौके पर आरोपित नवीन को आसपास के लोगों ने देख लिया. जिस पर आरोपित ने भवानी सिंह की लाश को ठिकाने लगाने के लिए रेलवे स्टेशन के आसपास काम करने वाले अपने परिचित अजय स्वामी को बुला कर लाया तथा दोनों ने डैड बॉडी को उठाकर मेट्रो रेल की खाली जगह की चारदीवारी पर पटका व मृतक की लाश को दीवार के दूसरी तरफ गली की तरफ पटक कर नवीन ने अपनी स्कूटी की शीट पर उसे रखा जिसे अजय स्वामी ने सीट पर पीछे बैठकर पकड लिया तथा नवीन कुमार स्कूटी चलाकर चौमू पुलिया होते हुए अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेंटर के पास आये तथा आशाराम बापू पार्क के गेट पर स्कूटी को रोककर मृतक भवानी सिंह के लाश को पटक कर फरार हो गये.
थानाधिकारी नरेन्द्र खीचड ने बताया कि 20 अक्टूबर विद्याधर नगर स्थित अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेन्टर के पास अम्बिका गैस के सामने पार्क के गेट पर एक नौजवान युवक की लाश पड़ी है. मौके पर जाकर देखा तो अम्बाबाड़ी शॉपिंग सेंटर के पास आशाराम बापू पार्क के गेट के पास अम्बिका गैस सर्विस के सामने एक व्यक्ति की लाश उल्टी पड़ी हुई थी, मृतक की हथेली पर एक सीरीज एवं पास में एविल दवा (इंजेक्शन) की शीशी पड़ी हुई थी. मृतक की बाई आंख के ऊपर की तरफ ललाट पर चोट का निशान था. जहां मृतक की पहचान भवानी सिंह (32) निवासी दांतारामगढ़ जिला सीकर के रूप में हुई. पुलिस टीम ने बारीकी से जांच करने के लिए आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किये. जिस से पता चला कि 19 अक्टूबर की रात स्कूटी सवार दो व्यक्ति मृतक की लाश को स्कूटी की सीट पर बीच में रख कर पकड़ कर लाते हुए अम्बाबाडी पार्क के गेट पर सुनसान जगह पर पटक कर स्कूटी से फरार हो गए हैं. बदमाशों की पहचान करने के लिए आने वाले रास्तों तथा लाश को डालकर फरार होने के रास्ते के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को आधार बना कर रूट चार्ट तैयार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की वारदात करने वाले मुख्य आरोपित नवीन कुमार और सहआरोपित अजय स्वामी को पकडा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

कर्नाटक गोल्डन चैरियट ट्रेन रूट का होने जा रहा विस्तार, अब मुंबई और औरंगाबाद तक चलेगी लग्जरी रेल, जानिए डीटेल

Market Crash: अगर डॉलर 'जीरो' हो गया तो... महातबाही की दहशत पर एक्सपर्ट ने कह दी बड़ी बात, समझा दिया पूरा सीन

Bihar Elections 2025 : इस कद्दावर नेता का फैसला मोदी-शाह तक ने नहीं टाला, सीएम फेस पर सम्राट चौधरी का खुलासा

खाने के बाद पेट फूलना देता है इन परेशानियों का संकेत, ये देसी नुस्खे दिलाएंगे आराम

आपके शरीर के हर तिल का होता है अपना एक महत्व` जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब




