जयपुर, 13 अप्रैल . सिंधी कैम्प थाना इलाके में एक महिला से पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला ने थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है की उसे कांग्रेस पार्टी से पार्षद की टिकट दिलाने के बहाने मिलने बुलाया गया था. कांग्रेस के एक विधायक से बात करवाई. इसे बाद खाने में नशा मिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार जयपुर की रहने वाली एक 35 वर्षीय की महिला ने मामला दर्ज करवाया कि काफी समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई है और कुछ समय पहले उसकी मुलाकात बबलू नाम के व्यक्ति से हुई थी. बातचीत के दौरान उसने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अच्छी पहचान होना बताया. जहां आरोपित ने 9 अप्रेल को पार्षद पद की टिकट की बात करवाने के बहाने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मिलने बुलाया. होटल में मिलने पहुंचने पर आरोपी बबलू के साथ उसके दो परिचित वसीम और मुन्ना भी मौजूद थे.
पीडिता आरोप है कि होटल के रूम में आरोपी बबलू ने कांग्रेस के एक विधायक को फोन किया. लाउडस्पीकर पर फोन कर बातचीत करने के दौरान विधायक ने राहुल गांधी के प्रोग्राम में होना बताया. कुछ देर बाद वापस फोन करने की कहकर आरोपी ने उसे रोक लिया. इस दौरान धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको खिला दिया. बेहोशी की हालत में तीनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. अगले दिन सुबह होश आने पर विरोध करने पर आरोपियों ने धमकाया. पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है.
एसीपी सदर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. मौका-नक्शा बनाने के लिए पीड़िता को बुलाया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
You may also like
MI vs SRH Dream11 Prediction, IPL 2025: हार्दिक पांड्या या ट्रेविस हेड, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के 19 ठिकानों पर ED का छापा, हजारों करोड़ों के घोटाले से जुड़ा है मामला
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव, जांच में जुटे अधिकारी
किडनी स्टोन से बचने के लिए फलों का सही चयन
Ashok Gehlot ने भगवंत मान पर साधा निशाना, कहा-पंजाब सरकार की प्राथमिकता...