New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित बुद्ध विहार में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था. पकड़े गए आरोपित की पहचान सेक्टर-24, रोहिणी निवासी राज कुमार उर्फ राज उर्फ आदित्य (29) के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार के अनुसार क्राइम ब्रांच को आरोपित के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद इंस्पेक्टर पंकज ठाकरन के नेतृत्व में गठित टीम ने सोनिया विहार डेयरी के पास यादव राम फार्म के निकट जाल बिछाकर आरोपित को दबोच लिया.
पुलिस उपायुक्त के अनुसार 15 अगस्त 2023 की शाम काे शिकायतकर्ता राहुल राय अपने दोस्तों अंकित उर्फ पप्पई, राहुल चौधरी और वीकेश उर्फ वी.के. के साथ सेक्टर-24, रोहिणी स्थित मंदिर वाला पार्क में टहल रहा था. उसी दौरान कुछ युवक साहिल, गोलू उर्फ लेंडर, दीपक उर्फ काला और राजकुमार उर्फ आदित्य उर्फ राज ट्रैक के पास खड़े थे. जब अंकित ने उनसे किनारे होने को कहा तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपित दीपक उर्फ काला ने गुस्से में अंकित के पेट में चाकू मार दिया. घायल अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बयान पर केस दर्ज किया. घटना के बाद से आरोपित राजकुमार उर्फ आदित्य फरार चल रहा था.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव
अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद` अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर` अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका