Next Story
Newszop

मौलाना मदनी के बयान पर मचा बवाल, जमीअत ने खोली न्यूज चैनलों की पोल!

Send Push

नई दिल्ली: कुछ अखबारों और न्यूज चैनलों ने खबर फैलाई कि जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि “ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा के मुद्दे पर दोनों समुदाय आपस में बैठकर बात करें।” लेकिन जमीअत ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है। संगठन ने साफ किया कि मौलाना मदनी ने अपने इंटरव्यू में ऐसा कोई बयान नहीं दिया, न ही इस तरह का कोई सवाल उनसे पूछा गया।

सौहार्द और संवाद की बात, नहीं कोई विवाद

मौलाना मदनी ने अपने इंटरव्यू में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान की तारीफ की थी, जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच आपसी सौहार्द और संवाद को बढ़ावा देने की बात कही थी। उन्होंने 2023 में जमीअत उलमा-ए-हिंद की 34वीं आम सभा का जिक्र किया, जहां संगठन ने एक प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव में आपसी बातचीत को सभी समस्याओं का हल बताया गया था। मौलाना ने कहा था कि जमीअत ने आरएसएस प्रमुख और उनके समर्थकों को गर्मजोशी से आमंत्रित किया था कि वे नफरत और मतभेद भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलें।

मस्जिदों का मामला: कमेटियों का अधिकार

मौलाना मदनी ने साफ किया कि ज्ञानवापी और मथुरा जैसे मामलों में फैसला लेने का अधिकार केवल संबंधित मस्जिद कमेटियों का है। ये कमेटियां शरीयत और कानून के दायरे में रहते हुए किसी से भी बातचीत कर सकती हैं। जहां तक मथुरा का सवाल है, वहां 1968 में शाही ईदगाह कमेटी और श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ के बीच कोर्ट की निगरानी में एक समझौता हो चुका है। इसलिए, वहां कोई वास्तविक विवाद नहीं है और न ही इसे तूल देना चाहिए।

Loving Newspoint? Download the app now